Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

दौलतराम रवांल्टा राजकीय इंटर कालेज में एनसीसी का 77 वां स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया…. पढ़े

बड़कोट।
प्रखंड के नौगाँव स्थित दौलतराम रवांलटा राजकीय इंटर कालेज में 1948 में स्थापित एनसीसी का 77 वां स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बैंड बाजे की धुन के साथ मार्च पेस्ट के अलावा कविता वाचन प्रतियोगिता तथा रवांई,जौनपुरी,जौनसारी, गढ़वाली,कुमाउँनी लोक नृत्य,लोक गीत आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। बतौर मुख्यातिथि मेजर संदीप रावत बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में युवाओं को सशस्त्र बलों में अपना करियर बनाने और नेतृत्व अनुशासन टीम वर्क और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित करने के लिए की गई थी। आज कई बच्चें एन सी सी से सेना में अफसर व सिपाही बनकर सेवाएं दे रहे है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुश्री रीना रावत व एन सी सी ए एन ओ प्रमोद रावत नेबताया कैसे स्थापना दिवस प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, डी पी सी सदस्य व निर्वतमान सभासद विजयपाल रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीमती मीना असवाल, भाजपा नेता अमिता परमार, शीशपाल असवाल,जसपाल परमार, सुनील थपलियाल,ओंकार बहुगुणा, एनसीसी कैडेट के अभिभावक गण तथा विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं तथा शिक्षक ओर शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

टीम यमुनोत्री Express

 

Related posts

भाजपा नेत्री स्वराज ने राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट कर उत्तरकाशी के ज्वलंत समस्याओं पर वार्ता की, यमुनोत्री,, गंगोत्री आने का किया अनुरोध

Jp Bahuguna

दर्दनाक हादसे:चारधाम यात्रा मार्ग पर हादसों में बच्चे सहित तीन की मौत

admin

एक्सक्लूसिव :आधुनिक युग के संचार साधनों में न्यू मीडिया माध्यम के रूप में है व्हाटसेप

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page