नौगांव। उत्तरकाशी से है जहां तहसील बड़कोट क्षेत्र अंतर्गत बर्नी गाड स्थान कुआं के पास 02 बसों की आपसी भिड़ंत होने के कारण 01 व्यक्ति के गंभीर व 12 लोगों के सामान्य घायल होने की सूचना बतायी गयी है। सभी सामान्य घायलों को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचारदीय गया है, गंभीर घायल को 108 के माध्यम से CHC नौगांव ले जाया गया है।