उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग श्री दीपक कुमार ने जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री घोषणाओं के अनुपालन और सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से जन समस्याओं के निस्तारण की प्रगति के साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग श्री दीपक कुमार आज से उत्तरकाशी जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। उत्तरकाशी पहॅुचने पर सचिव श्री दीपक कुमार ने एनआईसी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत अधिकारी नियमित रूप से गांवों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही जन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बहुद्देश्यीय शिविरों का आयोजन कर इनमें विभिन्न विभागों की सेवाओं और सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र लोगों के आवेदन पत्र भरवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री दीपक कुमार ने साईबर फ्रॉड एवं साईबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने के प्रयास करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग के स्तर से विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। उन्होंने जिले में पर्यटन एवं बागवानी के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि इन दोनों अत्यंत संभावनाशील क्षेत्रों में जिले को अग्रणी बनाए रखना होगा। सचिव श्री दीपक कुमार ने आजीविका संवर्द्धन एवं स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में सर्वाधिक एवं सबसे कम व्यवसाय करने वाले दस-दस स्वयं सहायता समूहों को चिन्हित किया जाय। इससे स्वयं सहायता समूहों के कारोबार को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रकाशित ‘मेरी योजना‘ पुस्तक को भी गांव-गांव तक पहॅुचाने की अपेक्षा की।
सचिव श्री दीपक कुमार ने मनरेगा, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सड़कों को गड्ढामुक्त करने की प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की भी जानकारी ली।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में संचालित विकास कार्यों तथा मुख्यमंत्री घोषणाओं के अनुपालन और सीएम हेल्पलाईन से जन शिकायतों की सुनवाई के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।