बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल। यमुनाघाटी के बड़कोट में रवांई ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तरकाशी कबड्डी एशोसिएशन अध्यक्ष विनोद डोभाल,विशिष्ट अतिथि जय हो ग्रुप संयोजक समाजसेवी सुनील थपलियाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काट किया गया । प्रतियोगिता में दो दर्जनों अधिक टीमे भाग ले रही हैं । प्रथम मैच का टोस मुख्य अतिथि श्री डोभाल के द्वारा कराया गया जिसमें बड़कोट ए
ने टोस जीता । प्रथम मैच बड़कोट ए व नौगाँव ए के बीच हुआ जिसमें बड़कोट ए ने 35 पोइंट से नौगाँव ए को हराकर जीत हासिल की । दो दिवसीय प्रतियोगिता में बड़कोट, नौगाँव,डुंडा, पौंटी,त्यूणी,मोरी,देहरादून, विकासनगर और पुलिस विभाग की टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के बीच मुख्य अतिथि श्री डोभाल ने सभी टीमों से खेल को खेल की भावना से खेलने व खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है इसलिए खेल में अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा और जय हो ग्रुप संयोजक। सुनील थपलियाल ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है ,नशे से बचने का सबसे अच्छा माध्यम खेल है इसलिए खेल की ओर युवाओं का रुझान बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर
ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र नेगी, कबड्डी एशोसिएशन सचिव शशिपाल चौहान,सिद्धि भट्ट,विजयपाल रावत, सुलतान पंवार,राज ठाकुर,भगवती रतुड़ी,नितिन चौहान, मदन पैन्यूली,विनोद राणा, आयोजक सचिन सिंह,रुद्राक्ष थपलियाल, सिदान्त ,राजदीप, बिक्की चौहान,सूर्यपाल राणा,लोकेश, प्रियांशु,अंशुल,सुधाशु,कर्ण,अभिषेक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गौतम चौहान ने किया।