बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली में हुए लाठी चार्ज के विरोध में यमुनाघाटी में बाजार बन्द का पूर्ण असर देखने को मिला , चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था तो सयुक्त सनातन रक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी एंव अपर जिलाधिकारी के निलम्बन की कार्यवाही के साथ उच्चस्तरीय प्रदेश कमेटी गठित करने का ज्ञापन उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा साथ ही 15 दिन के भीतर कार्यवाही न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
मालुम हो कि उत्तरकाशी मुख्यालय में सयुक्त सनातन रक्षक संघ के बैनर तले जन आक्रोश रैली निकाली गयी उस दौरान हुई लाठीचार्ज की हिन्दु संगठनों ने निंदा की है और विशेष समुदाय द्वारा पत्थराव किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है । साथ ही सयुक्त सनातन रक्षक संघ ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा. मेहरवान सिंह विष्ट और अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास के निलम्बन की मांग राज्यपाल से की है। सयुक्त सनातन रक्षक संघ के मुख्य नेता राकेश उत्तराखण्डी ने कहा कि हिन्दु संगठनों के द्वारा शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति प्रशासन से ली हुई थी उसके बाबजूद जिलाधिकारी एंव अपर जिलाधिकारी रज्जा अब्बास द्वारा हिन्दुओं पर लाठीचार्ज किया गया जिसकी सभी निन्दा करते है। उन्होने कहा कि सूचना अधिकार में मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में मस्जिद के नाम से कोई जमीन नही है , जिलाधिकारी भ्रामक खबरें चलाकर हिन्दुओं को गुमराह कर रहे है। उन्होने कहा कि लोक सूचना अधिकारी मिले दसतावेज में साफ साफ लिखकर दिया गया है कि बाडाहाट नगर क्षेत्र अन्तर्गत मस्जिद के नाम कोई भूमि स्वीकृत व फ्री होल्ड दर्ज अभिलेख नही है। इतना जरूर है कि कुछ लोगों के नाम उक्त जमीन है तो प्रशासन इसका खुलासा करे और एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर इस मस्जिद मामले की गहना से जांच करते हुए उक्त मस्जिद को ध्वस्थ कराये। हिन्दु जागृति संगठन के अध्यक्ष केशवगिरी महाराज ने कहा कि काशी की नगरी में विशेष समुदाय द्वारा पत्थराव किया जाना निन्दा की बात है। उन्होने कहा कि विधर्मीयों द्वारा राज्य की दशा को बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसका सभी हिन्दु विरोध करते है। उन्होने कहा कि सरकार इस मामले में गम्भीर हो अन्यथा आगे उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होने कहा कि मस्जिद को लेकर प्रशासन स्थिति स्पष्ट करे कि खाता खतूनी में मस्जिद के नाम जमीन दर्ज है कि नही अन्यथा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। इस मौके पर हिन्दु नेता राकेश उत्तराखण्ड , हिन्दु जागृति संगठन अध्यक्ष महन्त केशवगिरी महाराज , नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर रावत , प्रदेश मन्त्री राजाराम जगुड़ी ,जिला उघोग व्यापार मण्डल महामन्त्री सुरेन्द्र सिंह रावत , होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा , अजय चौहान , तरवीन राणा, नीरज रावत, सोहन गैरोला, महादेव प्रसाद, जुमना प्रसाद , विजयपाल रावत, विनोद सिंह , सजंय अग्रवाल,घनश्याम नौटियाल,महावीर सिंह माही,सुनील मनवाल,अजय सिंह सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर थे।