बड़़कोट।यमुनोत्री दर्शन को आये सूरत गुजरात निवासी श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत हो गयी
थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि यमुनोत्री दर्शन को आये उत्तम भाई पटेल पुत्र श्री मगन भाई पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम नॉर्थन तहसील ओलपाड,सूरत गुजरात की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी, पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती भी कराया परन्तु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव सौंप दिया