नौगांव/अरविन्द थपलियाल। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटिया में ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने गांव के विकास कार्यों के अलावा अपने गांव के पानी के मूल श्रोत का भी जीर्णोद्धार किया जिससे भाटिया गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रधान का धन्यवाद किया है।
गांव में पानी की भारी किल्लत रहती है गर्मीयों के समय जिससे गांव का मूल श्रोत भी अव्यवस्थित था।
ग्राम पंचायत में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिये मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत धन से ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने गांव के मूल श्रोत का पारदर्शी तरीके के जीर्णोद्धार किया जिससे ग्रामीणों ने प्रधान का धन्यवाद किया।
भाटिया ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि यह गांव का पेयजल का मूल श्रोत है जब कहीं पानी नहीं रहता तो ग्रामीणों की प्यास इसी पानी से बुझती है तो इस बार पहली बार पेयजल श्रोत का पूर्णरूप से जीर्णोद्धार किया किया जिसमें प्रधान राकेश कुमार ने खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी सहित विकासखंड के अधिकारियों का धन्यवाद किया।