Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ हिन्दू संगठनों में आक्रोश बड़कोट में हुआ प्रदर्शन, बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा उठाई मांग.. पढ़ें।

 बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल। बांग्लादेश में फैली हिंसा के खिलाफ में जनपद के बड़कोट नगर पालिका में हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है और हिन्दुओं के सुरक्षा की मांग उठाईं है।शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में जमकर हिंसा हुई, इस दौरान हिंदुओं पर घोर अत्याचार हुए. कई हिंदुओं को जमकर पीटा गया, उनके घरों को जला दिया गया और सामान लूट लिए गए. इस दौरान हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई है. इन सबके बीच सोमवार को उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट में हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोगों ने बड़कोट चौराहे में प्रदर्शन किया । साथ ही राज्यपाल राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा । ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के
हिंदुओं की सुरक्षा व घुसपैठियों पर पैनी नजर रखने के लिए कदम उठाने की मांग की ।
प्रदर्शनकारियों में संत केशव गिरी महाराज,धनबीर रावत, अजय रावत, राजाराम जगूड़ी, सोबन राणा,,राजेश नेगी,सजय अग्रवाल, रामस्वरूप थपलियाल,महादेव उनियाल,दिनेश चौहान,मदन पैन्यूली,अतोल सिंह रावत,कपिल देव रावत
मोहित थपलियाल,जमुना प्रसाद,विजय रावत,विनोद रावत,नीरज, सरत चौहान, यशवंत रावत,अजय,त्रेपन,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Related posts

घर से लापता चार मासुमो को सर्बिलांस के जरिए आधी रात में खोज निकाला। पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर स्थानीय लोगो ने दी बधाई

admin

डीएम ने पशु केंद्र,मशरूम फार्म, पीएचसी व इंटर कालेज का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी दिशा निर्देश

admin

यमुनोत्री क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के लिये उठाये जा रहे महत्वपूर्ण कदम: डीएम

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page