उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती डुंडा प्रखंड के बरसाली पट्टी के बौन, पंजियाला, जुगुल्डी, गेंवला, पाब-सिंगोट, नाकुरी आदि स्थानों का भ्रमण कर अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और प्राभावितों को अनुमन्य सहायता राशि के चैक वितरित किये।
अतिवृष्टि के कारण मलबा आने एवं भू स्खलन होने के कारण निजी परिसम्पतियों, पैदल मार्ग, पुलिया, खेती, सिंचाई नहरें, गूलें, पेयजल आपूर्ति एवं मुख्य मोटर मार्ग में हुई क्षति का सयुंक्त निरीक्षण करते हुए विधायक सुरेश चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को तत्काल दुरूस्त करने के साथ ही मलबा हटाने के कार्य मे तेजी लाने और सुरक्षा दीवारों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करे। विधायक श्री चौहान ने अधिकारियों को कहा कि सड़कों और पैदल रास्तों की अविलम्ब मरम्मत की जाय।
इस दौरान विधायक श्री चौहान के माध्यम से आपदा से प्रभावित हुए बौन गांव के ग्रामीण वीरेन्द्र सिंह पुत्र नौनियाल सिंह, उर्मिला पत्नी जागेश्वर, महिपाल पुत्र झावर सिंह,बृजपाल पुत्र चंद्र लाल, चंद्रप्रकाश पुत्र मणिलाल, विक्रम सिंह पुत्र कौर सिंह, भाव सिंह पुत्र गंगा सिंह, गौतम प्रसाद पुत्र शांति प्रसाद एवं ग्राम जुगुल्डी के विरेन्द्र लाल पुत्र बच्चू लाल को राहत राशि के चैक वितरित किए गए।
इसी दौरान श्री चौहान द्वारा बरसाली पट्टी के गांवों में अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति का भी निरीक्षण किया तथा ग्राम सिंगोट में आपदा से प्रभावित हुए ग्रामीणों को राहत राशि के चैक वितरित किए गए और पीड़ितो को ढांढस बंधाते हुए मुश्किल घड़ी में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस चौहान, तहसीलदार रीनू सैनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।