नौगांव/अरविन्द थपलियाल। मुंगरसन्ति क्षेत्र के शिवनगरी दारसौं में धयेश्वर नाग देवता आज गृभागृह से बहार आने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ मन्नत मांगी।
शिवनगरी दारसौं में धयेश्वर नाग देवता के गृभगृह से बहार आते ही इंद्रदेव ने झमाझम बारिश कर दी जिससे दारसौं में पंहुचे श्रद्धालुओं ने जय-जयकारे लगाये और आपने आरध्य देव पर फुलों की बौछार की।
धयेश्वर नाग देवता के मुख्य पुजारी माली रामप्रकाश थपलियाल ने भक्तों से धयेश्वर नाग देवता के दर्शन कलवाये और लोगों को सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
धयेश्वर नाग देवता के मंदिर समिति अध्यक्ष चंद्रमोहन पंवार ने बताया कि धयेश्वर नाग देवता के तीन थान हैं जिसमें दारसौं, थोलिंका, कफनौल,है और देवता बारी बारी से तीनों थानों में रहते हैं।
बताया कि इस बार धयेश्वर नाग दारसौं थान में विराजमान थे और आज गृभागृह से बहार निकलकर कफनौल थान के लिये प्रस्थान किया, धयेश्वर नाग की आज रात्रि की पुजा अर्चना कफनौल मंदिर में होगी और 25जुन को धयेश्वर का मेला दारसौं में होगा जहां विशाल मेला स्थल है और सैकड़ों लोग मेला स्थल पर धयेश्वर नाग के दर्शन करेंगें।
मालूम हो कि धयेश्वर नाग को मुंगरसन्ति क्षेत्र में जब सुखा पड़ता है तो बारिश की मांग धयेश्वर नाग देवता से की जाती है,और आज गृभागृह से नाग देवता जैसे ही बहार आये तो मौसम ने बारिश की बुंदों से भक्तो की मन्नत पूरी कर दी।
आप सभी लोग धयेश्वर नाग मेला स्थल कल जरूर पंहुचे ज
जो एक पवित्र स्थल है और प्रकृति का सुंदर मनमोहक स्थल है।