बड़कोट। एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान का ढोल पीटने में लगी है और दूसरी ओर नगर पालिका बड़कोट में शुलभ शौचालय बंद पड़ा है।
शुलभ शौचालय बंद होने स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शुलभ शौचालय बंद होने से सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने नाराजगी जताई है,और बताया कि जल्द शौचालय शुचारू नहीं होता है तो आंदोलन किया जायेगा।