उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ग्राउंड जीरो पर चुनाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण का सिलसिला प्रारंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के साथ सीमांत टकनौर क्षेत्र के मुखवा गांव सहित अनेक पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान को लेकर बूथों पर की जा रही व्यवस्थाओं और तय न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता की पड़ताल करने के साथ ही अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को सुव्यवस्थित, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपने संयुक्त दौरे की शुरुआत में मनेरी के रा.इ.का. में निर्धारित पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस केन्द्र को वेबकास्टिंग के दायरे में लाए जाने और सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस केंद्र की सुरक्षा संबंधी एहतियातों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ी स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने इस केंद्र पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था किए जाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बूथ से सम्बद्ध 14 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के हैं, वह अगर चाहे तो फॉर्म भरकर अपने घर से ही मतदान करने का विकल्प चुन सकते हैं। जिलाधिकारी ने बीएलओ को दिव्यांग मतदाताओं को फिर से इस संबंध में जानकारी देने की हिदायत दी। सुक्खी मतदान केंद्र के लिये पैदल रास्ते को दुरस्त करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, किचन व मतदान कर्मियों के रात्रि प्रवास के साथ ही रैंप व आवागमन की उपयुक्त व्यवस्था की जाय। सीमांत क्षेत्र के आखिरी ग्रामीण मतदान केंद्र मुखवा का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में चुनाव की बेहतर व्यवस्था से अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने मतदान केंद्रों व्यवस्थाओं को लेकर की गई व्यवस्थाओं व तय सुविधाओं की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अभी भी कहीं पर इंतजामों में कोई कमी है तो उसे फौरन दूर कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग व सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर इन व्यवस्थाओं के सुचारू व सुव्यवस्थित बनाए रखने पर पर नजर बनाए रखें। आने वाले दिनों में जिले के अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सीमांत क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श किया।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, सेक्टर मजिस्ट्रेट महेश चंद्र उनियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।