ब्रह्मखाल /अरविन्द थपलियाल। ब्रह्मखाल में लिविंग स्टोन स्कूल के 16वें वार्षिकोत्सव समारोह के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न वक्ताओं ने मार्गदर्शन किया, कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण , अति विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र सिंह कोहली ब्लॉक प्रमुख डंडा के प्रतिनिधि के रूप में मनोज शिलवाल जी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ब्रह्मखाल, विशिष्ट अतिथि आदरणीया श्रीमती शशी कुमाईंं सदस्य जिला पंचायत के प्रतिनिधि सतेंद्र कुमाईंं , व्यापार मंडल के सम्मानित अध्यक्ष राजेश रमोला ,भारतीय जनता पार्टी के नमो एप जिला संयोजक आलेंद्र भंडारी , क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर चंद , सामाजिक कार्यकर्ता ममराज राणा , नरेंद्र नेगी , श्याम लाल सहित कई गणमान्य नागरिक छात्र – छात्राओं को आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत रंगारंग व विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रम को सफल बनाने में लिविंग स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ सभी को सम्मानित किया।