नैनबाग।मोरी ब्लॉक के मौताड़ गाँव के एक ही परिवार के पाँच लोगो सहित 6 लोगो की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत।
घटना मंगलवार की देर रात को हुई।
आज वुधवार के शाम को दुर्घटना की मिली जानकारी।
मरीज को लेकर जा रहे थे देहरादून।
उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के
मौताड़ गाव के थे सभी मृतक।
पुरोला अस्पताल से देहरादून जा रहे थे।
घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के जमुना पुल के पास की है जहां स्थानीय प्रशासन और पुलिस रेस्क्यू में जुटा
शवों को निकालने के लिए वोट का लिया जा रहा सहारा और सभी मृतकों को निकाल लिया गया है।
तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि जमुना पुल के पास वाहन मंकलवार देर रात्रि दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें छ: लोगों की मौत हुई और सभी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया है, एसडीएम धनोल्टी मौके पर मौजूद हैं।
वाहन में दुर्घटनाग्रस्त मृतकों की सूची।
1.राजपाल पुत्र श्याम सुख
2.जसीला पत्नी राजपाल
3.प्रताप पुत्र श्याम सुख
4.विनोद पुत्र सीरिया
5.वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल
6.मुन्ना पुत्र रूपदास ग्राम देवती
पुरोला अस्पताल से देहरादून रैफर किया