उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। यमुना घाटी के विकासखंड नौगांव और पुरोला में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार खबरे प्रसारित की जा रही थी और यमुनोत्री एक्सप्रेस ने खबर को प्रमुखता से उठाया था।अब चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी आर्य द्वारा जानकारी दी गई की पूर्व में यमुना वैली के उप जिला चिकित्सालय, पुरोला एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में रेडियोलॉजिस्ट का कार्यभार उनके द्वारा ही निर्वहन किया जा रहा था किंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सेवा निवृत्ति के उपरांत महानिदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण, उत्तराखंड से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में मुझे प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। उनके द्वारा बताया गया की जब तक यमुना वैली में किसी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक यमुनाघाटी के दुर्गम क्षेत्रों से अल्ट्रासाउंड कराने वाली गर्भवती महिलाओं एवम अन्य लोगों अल्ट्रासाउंड कराने में कोई समस्या न हो इस संबंध में महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग एवम जिलाधिकारी के द्वारा दिए मौखिक दिशा निर्देशों के अनुपालन में मेरे द्वारा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव तथा शनिवार को उप जिला चिकित्सालय पुरोला में अल्ट्रासाउंड का कार्य संपन्न किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामान्य प्रशासन का कार्यभार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीरेंद्र पांगती द्वारा संपादित किया जाएगा।