बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाए जाने के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कार्मियों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना के बाद उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में हिन्दू जागृति संगठन में आक्रोश है संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ ने निंदा करते हुए मुख्य चौराहा पर दोषियों को फांसी दो और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद की नारेबाजी की गई। हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष स्वामी केशवगिरी महाराज ने कहा कि किसी को भी क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए. प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ विशेष समुदाय के लोग अशान्ति फैलाने में जुटे है उन्होंने लगातर बढ़ रही तादाद पर विराम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने का आग्रह किया। मुख्य चौराहा पर प्रशासन,पुलिस और मीडिया के समर्थन में व दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई।इस मौके पर हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा,राजाराम जगूड़ी, राजेश नेगी,व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, नीरज रावत, तरवींन राणा,अजय रावत, अजय चौहान ,पूरन फर्स्वाण, दिनेश बेलवाल,महावीर पंवार, भगवती बिजल्वाण, घनश्याम नौटियाल,आशीष पंवार, जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, मोहित अग्रवाल,अंकित असवाल,अनिल जॉन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।