Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में चलाया ‘‘राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में ‘‘राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत दिनांक 30 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक इस वर्ष की थीम ‘‘सुन्न चक्ता का है ज्ञान, कुष्ठ रोग की यही पहचान’’ पर आधारित वृह्द जागरूकता अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है। उक्त पखवाड़े के तह्त आज अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, उत्तरकाशी की छात्राओं द्वारा जनपद मुख्यालय के विभिन्न चौराहों पर रैली निकाली गयी एवं आम जनमानस को कुष्ठ उन्मूलन हेतु जागरूक किया गया। रैली को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0एच0एम0 डॉ0 बीरेन्द्र पांगती एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ0 कुलबीर राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डॉ0 पांगती द्वारा जानकारी दी गई कि 30 जनवरी को कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया एवं जनपद के सभी चिकित्सा इकाईयों में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव की भावना समाप्त करने एवं कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में लाने हेतु शपथ के माध्यम से संकल्प लिया गया। उक्त पखवाड़े के दौरान छात्र-छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किये जाने एवं घर-घर तक कुष्ठ रोग के संबंध में संदेश पहुंचाने के लिए विभिन्न विद्यालयों में स्कूल क्विज का आयोजन किया गया एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये।

रैली के अवसर पर हेल्थ एजुकेटर अरविंद कनौजिया, दृष्टिमितीज्ञ विनोद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन0एच0एम0, हरदेव राणा, जिला आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल बिष्ट, विद्यालय की अध्यापिकाएं एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला में विकास कार्यो के दम पर वोट मांगे 

admin

प्रदेश महासचिव जोत सिंह रावत की अध्यक्षता में कांग्रेस बैठक आयोजित 

admin

कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर दो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व यात्रा न करें- SP

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page