बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टाइप प्रथम (जूनियर सेक्शन) गगनानी बड़कोट की खबर के बाद बालिकाओं के लिए सर्दी में उपलब्ध हीटर और गर्म चादर जो स्टोर रूम में बंद थे वह उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बालिकाओं को उपलब्ध करवा दिए गये है।
मालूम हो कि कड़ाके की ठंड में व्यवस्था न मिलने से कई बालिकाओं की तबियत भी बिगड़ी तो उपजिलाधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नजदीकी चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए इलाज करवाया ।
दरअसल लंबे समय से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टाइप प्रथम (जूनियर सेक्शन) गगनानी बड़कोट में तैनात वार्डन की शिकायतें मिल रही थी ,अचानक उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने औचक निरीक्षण कर भारी अव्यवस्था पाई तो वार्डन को तत्काल हटाते हुए कार्यवाही की गयी और बालिकाओं को सभी सुविधा मिलने का आश्वासन दिया गया। खबर में बालिकाओं के लिए हीटर और गर्म चादर न दिए जाने के बारे प्रकाशित होने के तुरंत बाद उपजिलाधिकारी ने नवीन प्रभार देख रहे वार्डन को सर्दियों से बचने के लिए स्टोर रूम में रखें हीटर और गर्म चादर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जो सभी बालिकाओं को उपलब्ध करवा दिए गये।
इतना ही नही उपजिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को रजाई की व्यवस्था भी करवाई गई जिससे कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पढ़ने वाली बालिकाएं बेहद खुश है।