उत्तरकाशी । बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया है। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता यूजेवीएम अमन बिष्ट ने झंडा रोहण कर छात्र -छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद आज के दिन भारत देश आजाद हुआ था। आज भारत देश आजादी का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा हम जो भी कार्य कर रहे उसे ईमानदारी से करना चाहिए येही सच्ची देशभक्ति हैं। उन्होंने अपने आपको विद्यालय का सदस्य बताते हुए विद्यालय परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया ।
कार्यक्रम में विद्यालय छात्र- छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर विभिन्न प्रतियोगिताएं में हिस्सा लिया बाद में मुख्य अतिथि के द्वारा विजेताओं उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया।
के अवसर पर प्रत्येक माह में होने वाली प्रतियोगिताओं परिक्षाओंएवं कक्षा नव वीं में अध्यनरत 27 बालिकाओं
को राज्य सरकार द्वारा साईकिल वितरण किया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता प्रदीप पंवार। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंका दत्त घिल्डियाल ने विद्यार्थियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी।