उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।माघ मेला (बाड़ाहाट का थौलू) की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमांचली स्टार कलाकार कुलदीप शर्मा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और लोग खूब झूमे कार्यक्रम के इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने उत्तरकाशी पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आयोजक जिला पंचायत परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सुन्दर मेला संचालन की बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने पांडाल मे मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मौजूद लोगों व समस्त जनपदवासियों को माघ मेले की शुभकामनायें प्रेषित की।
पौराणिक माघ मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अतिथियों का स्वागत गर्मजोशी से किया और माघ मेले में पंहुचने पर धन्यवाद किया,इस अवसर पर हिमाचल के लोकगायक नाटीकिंग कुलदीप शर्मा के गीतों पर लोग जमकर थिरके।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र शाह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा प्रभावती गौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी से गिरीश पुनेठा, हरि कृष्ण भट्ट , सीता राम नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, मनोज मीनान, विपिन थपलियाल, श्रीमती शशी कुमाई, श्रीमती मधू भटवान साहित जिला पंचायत के सदस्य अधिकारी और गणमान्य मौजूद रहे।