नौगांव/अरविन्द थपलियाल। देशभर में राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समुचे भारत में उत्साह का माहोल है और जनपद उत्तरकाशी में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक व जागरूकता व सफाई अभियान सहित मंदिरों में पुजा पाठ सहित तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम पंचायत कोटियालगांव में स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया गया। गांव के सभी धार्मिक स्थलों पर माता बहनों एवं युवाओं के द्वारा यह आभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी मंदिरों और सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम का आगाज किया गया था । हिसर संस्था की संस्थापक स्वतंत्री बंधानी ने बताया कि भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिससे समुचे भारत में उत्साह का माहोल है और कोटिलगांव मे आज इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
इस उपलक्ष में गांव की महिलाओं और युवा वर्ग ने शिव मंदिर मध्यऐंश्वर देवता मंदिर शिव मध्य स्वच्छता मंदिर सुरकंडा मैया माता मंदिर और भटकनाथ मंदिर और थाती माता मन्दिर की स्वच्छता सफाई अभियान चला कर भी गांव के सभी मंदिरों की स्वच्छता और सफाई की गई इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती सीना देवी, अमित नौटियाल, श्रीमती मीमा देवी, असरूपी देवी, आगनवाड़ी कार्य केत्री अरुणा बंधानी, सहायिका नितिका नौटियाल, उर्मिला बांधनी, अमरा देवी डोभाल ,संगीता देवी, पमिता बांधनी,मंगला देवी , संगीता बिजल्वाण, समीक्षा बंधानी,पूनम बांधनी,बनीता नौटियाल रामपति बांधनी, समाजिक कार्यकर्ता जगजीवन बांधनी हिसर संस्था की संस्थापक स्वतंत्री बांधनी आदि ने गांव की सभी महिलाओं ने आभियान में प्रतिभाग किया।