नौगांव/अरविन्द थपलियाल।नौगांव चौराहे पर बेकरी रेस्टोरेंट आग की भेंट चढ़ा
नौगांव मुख्य चौराहे पर एक बेकरी रेस्टोरेंट आग की भेंट चढ़ गया। रात्रि करीब 12बजे विपिन कुमार पुत्र मगन लाल के बेकरी रेस्टोरेंट में आग लग गई।
आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, पुरोला से भी फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई थी। देर रात 02 बजे आग पर नियंत्रण किया गया। इस अग्निकांड में बेकरी रेस्टोरेंट जल कर पूर्ण क्षतिग्रस्त हुआ है, अन्य कोई जन हानि नही हुई हैं। आग का कारण शाॅट सर्किट बताया जा रहा है।