ब्रह्मखाल/सुरेश रमोला।विकसित भारत संकल्प यात्रा के ब्रह्मखाल पड़ाव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया और विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गये अधिकारी भी उपस्थित रहे मगर जनता ने इस शिविर में न तो कोई दिलचस्पी दिखाई और ना ही अनुमानित लोग उपस्थित रहे । चालीस से अधिक जन प्रतिनिधियों के मध्य केन्द्र में आयोजित इस शिविर में जनप्रतिनिधि भी नहीं आये जिससे उपस्थित विभागों की योजनाओं का लाभ भी जनता को नहीं मिल पाया।
राइका गेंवला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित बहुउद्देशीय कैंप को सफल बनाने की जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग को दी थी जिसके नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी थे और सरकार की बहुआयामी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और उनका लाभ लेने की जानकारियां जनता को दी जानी थी, मगर प्रचार प्रसार के आभाव में जनता उपस्थित नहीं हुई और पांडाल में लगी कुर्सियां खाली की खाली रही। हालांकि इस कैंप में समाज कल्याण, एनएचआरएम, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, उद्यान, सहकारिता, पंचायत राज, एलपीजी सहित अन्य कई विभागों ने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और उनके प्रचार प्रसार के लिए कैंप भी लगाये थे। इस शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री स्वराज विद्वान ने राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का ब्याखान करते हुये कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए देश की भाजपा सरकार प्रयासरत हैं और ये तभी संभव होगा जब जन-मानस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समझेंगे और उनका लाभ लेंगे। ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने नाराजगी जाहिर करते कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही सजग नहीं होंगे और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को अपने क्षेत्र में जनता को नहीं समझाएंगे तो कैसे विकसित भारत की कल्पना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर जनता के सहयोग के लिए आयोजित होते हैं और और जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि जनता को जागरूक कर शिविर का लाभ उन्हें दिलवाये। इस दौरान पंचायत राज विभाग ने 23 बीपीएल आवेदन बांटे और मौके पर पांच सिकायतों का निस्तारण किया। बाल विकास विभाग ने महालक्ष्मी किट बांटे जबकि समाज कल्याण में 4 जन्म प्रमाण पत्र बनाये और 3 बृद्धा, 1 विकलांग,1 राशनकार्ड के आवेदन फार्म वितरित किये । स्वास्थ्य विभाग ने 32 आयुष्मान कार्ड बनाये और इसके अलावा पशुपालन और अन्य विभागों ने भी कैंप का लाभ लेने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री दुर्गेश सिलवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज सिलवाल आदि लोग उपस्थित रहे।