Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी में मुख्य विकास अधिकारी के अगुवाई में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन की उपस्थिति में‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’विकास खण्ड डुण्डा के ग्राम पंचायत खरवाँ में आयोजित की गयी। जिसमें
राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की आमजन-मानस को अहम जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की अवश्य जानकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों प्रदान की गयी। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित गति से मौके पर ही निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित लघु फिल्म एल0ई0डी0 के माध्यम से क्षेत्र वासियों को दिखाई गयी l

बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित समस्त सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के साथ ही विकास परक योजनाओं से सम्बंधित कार्यों को भी पूर्ण मनोयोग व गुणवत्ता के साथ करवाना सुनिश्चितकरें।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को अपने – अपने विभाग में संचालित केन्द्रपोषित/राज्यपोषित योजनाओं की जनोपयोगी तथा इसके अतिरिक्त किसानों को पी0एम0 किसान सम्मान निधि/ई-के0वाई0सी0/मत्स्यपालन/किसान क्रेडिट कार्ड उद्योग विभाग/पशुपालन विभाग/आजीविका आदि विभागों की जन-कल्याणकारी योजनाओं जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान ग्रामीण लोगों के आय प्रमाण-पत्र, राशनकार्ड , आयुष्मान कार्ड आदि अवश्य प्रमाण पत्र भी बनाये गये l

संकल्प यात्रा में रथ वाहन और चौपाल का आयोजन भी किया गया। साथ ही पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों की जानकारी दिए जाने के साथ योजनाओं से संबंधित पोस्टर व पम्पलेट वितरण किए गए।

Related posts

825 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार ,पुलिस की कार्यवाही से नशा माफियों में हड़कंप

admin

बड़ी खबर।सीएम और डीएम के ठोस आश्वासन के बाद बड़कोट नगरपालिका में पेयजल पंपिंग योजना स्वीकृति को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन और भूख हड़ताल स्थगित… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

देश व दुनिया में उपलब्ध श्रेष्ठतम विशेषज्ञों का लाभ उठाकर सुरंग में फंसे लोगोें को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे:गडकरी

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page