Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। आज शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन के नेतृत्व में विकास भवन परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रों में युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० विभाग के स्वयं सेवकों तथा सेविकाओं द्वारा वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया l

इस मौके पर विकास भवन के मुख्य द्वार से लेकर विकास भवन रामलीला मैदान के विभिन्न स्थानों में स्वयंसेवकों द्वारा बिच्छु घास व झाड़ियों को काटकर साफ-सफाई की गई l स्वयं मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र व जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी भी धरांती लेकर आस – पास के स्थानों में मौजूद झाड़ियों को काटते नजर आये l

बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी ने वृहद रूप से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में आमजनमानस से अपील करते हुये कहा कि अपने आस – पास के स्थानों को स्वच्छ रखे l साथ ही घरों ने निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग करके नगर पालिका को निस्तारण के लिये सौंपे l उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा को लेकर इस अभियान में सभी लोगों की जन सहाभागिता होनी महत्वपूर्ण है l

Related posts

उत्तरकाशी:विकास भवन सभागार में हुआ ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

admin

उत्तरकाशी :अधिकारी विकास कार्यों को तेजी व गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित करवाएं :अरविंद सिंह ह्यांकी

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:सजवाण के समर्थन में दर्जनों लोगों ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

admin

You cannot copy content of this page