नौगांव विकासखडं के यमुना घाटी के ग्राम में दारसौं में शान्ति प्रसाद थपलियाल पुत्र अमबादत के छानी से बाघ ने दो दर्जन से अधिक बकरियों को छानी से भगाया और अलग अलग जगहों पर दो दर्जन से अधिक बकरियों को अपना शिकार बनाया।
बाघ के आतंक से समुचे मुंगरसन्ति क्षेत्र में दहसत का माहोल है बाघ दर्जनों बार पशुओं और आदमियों पर हमला कर चुका है लेकिन वन विभाग लापरवाह बना बैठा है।
previous post