Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को दुरुस्त कराने को तहसील दिवस पर सौंपा ज्ञापन और दी आंदोलन की चेतावनी।

बड़कोट /अरविन्द थपलियाल।तहसील दिवस पर बड़कोट तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी बड़कोट के प्रतिनिधि के द्वारा जिलाधिकारी उत्तरकाशी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पाली से जानकीचट्टी तक बदहाल स्थिति को बेहतर बनाने और गढ़ा मुक्त करने , बड़कोट दुबाटा से राडी टॉप रोड की दयनीय स्थिति को दुरूस्त करने और तहसील क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली सभी PWD और PMGSY की सड़कों को गड्ढा मुक्त और डामरीकरण करने का आग्रह किया गया ,
जिकाधिकारी से आग्रह किया गया है कि बेहतर गुणवत्ता के साथ सड़कों को दुरूस्त किया जाए, और माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन किया जाए, और यदि 10 दिन के अंतर्गत सड़कों को गड्ढा मुक्त और दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थानीय जनता के साथ संबंधित विभागों में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, अजय रावत अध्यक्ष सहकारी समिति बड़कोट, भगवती प्रसाद बिजलवान , शिशुपाल राणा रोहन चौहान , अजय चौहान , वीरपाल नेगी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related posts

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल कोष से कर्णप्रयाग कालेज के 15 विद्यार्थियों को मिलेगी दो-दो हजार रुपए की शिक्षा सहायता: प्राचार्य तलवाड़

Arvind Thapliyal

जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचकर सीएम धामी ने जाना शुशिला बलूनी व गांववासी की कुशलक्षेम

admin

चकराता महाविद्यालय के ‘एंटी ड्रग्स सैल’ के अंतर्गत निकाली गई जनजागरण रैली

admin

You cannot copy content of this page