उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।गत रविवार को संगमचट्टी होमस्टे प्रकरण में मामले की गम्भीरता को देखते हुये अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने अभियोग के सफल एवं विधिक अनावरण हेतु सी0ओ0 उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में 04 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 04.12.2023 को पर्यवेक्षक अधिकारी क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के नेतृत्व में SIT टीम द्वारा कफलौं गांव स्थित होमस्टे में जाकर घटनास्थल एवं होमस्टे के सभी कमरों का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये गये, टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सभी पहलूओं का बारिकी से अवलोकन /मौका मुआयना किया गया तथा घटना से सम्बन्धित गवाहों के बयान अंकित किये गये हैं।
previous post