Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव चमोली देहरादून राज्य उत्तराखंड शिक्षा

नैक प्रत्यायन में कर्णप्रयाग को मिला “बी” व त्यूणी महाविद्यालय को “सी ” ग्रेड, महाविद्यालयों में खुशी का माहौल

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /त्यूणी

 

पं शिवराम रा महाविद्यालय त्यूणी देहरादून के लिए यह प्रसन्नता की बात है कि महाविद्यालय नैक मूल्यांकन में उत्तीर्ण होगया है । उसे सी ग्रेड मिला है। यह मूल्यांकन पांच वर्षों की पिछली समस्त एकेडमिक , शैक्षिक शोध ,इन्फ्रास्ट्रक्चर ,बजट आदि के सम्यक समीक्षा के उपरांत प्राप्त हुआ है ।
दुर्गम पर्वतीय , दुरस्थ , पिछड़े सीमांत जनजाति क्षेत्र के लिए प्रसन्नता की बात है । प्रचार्या प्रो अंजना श्रीवास्तव ने त्यूणी महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में पास होने पर सभी महाविद्यालय स्टाफ कर्मचारियों को बधाई दी एवं कहा कि यह तो एक रिहर्सल था , भविष्य में अवश्य हमारे कालेज को और अच्छी ग्रेडिंग मिलेगी ।इसके लिए पुनः अभी से प्रयास करने होंगे एवं प्रत्येक डाक्यूमेंटेशन पर नैक की दृष्टि से विशेष ध्यान देना होगा । आईक्यूसी के संयोजक डा पवन रावत ने भी अपनी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया और कहा सभी का परिश्रम सफल हुआ है सभी बधाई के पात्र हैं ।

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग को नैक प्रत्यायन में भी ग्रेड प्राप्त हुआ है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के बताया कि महाविद्यालय की स्थापना के बाद नैक का यह फर्स्ट साइकिल था,जिसमें सीसीपीए 2.34 की प्राप्ति हुई है,जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। नैक प्रत्यायन में सफलता के बाद अब कालेज के विकास की नई राह प्रशस्त होगी। उल्लेखनीय है कि अब किसी महाविद्यालय को शासकीय ग्रांट प्राप्ति के नैक प्रत्यायनित होना अनिवार्य है। इस सफलता में आईक्यूएसी के साथ ही महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य का अथक परिश्रम सम्मिलित है।

Related posts

मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार को लेकर ली महत्वपूर्ण बैठक।

Arvind Thapliyal

मुख्यमंत्री चमोली में , अस्पताल और वैक्सिनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

admin

Good news : उत्तराखंड पुलिस को सात साल इंतजार के बाद मिले 1425 जवान, 55 को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page