जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के विभिन्न तहसील क्षेन्त्रार्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण संबधी कार्यों की औपचारिकताएं नियमनुसार पूर्ण कर ली जाए।
सोमवार को आंगनबाड़ी केन्दों के भवन निर्माण को लेकर विकास भवन सभागार कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने केन्द्रों के भूमि सम्बन्धित मामले व लम्बित निर्माण कार्यों को लेकर जिला बाल विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण को लेकर चयनित भूमि का राजस्व विभाग से सर्वे करा लिया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों के आधुनिक निर्माण के डिजाइन संबधी कार्यों को सम्बन्धित कार्यादायी संस्था के अवर अभियन्ता से पूर्ण कराना सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होनें कहा कि बजट की उपलब्धता के आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका, रेन वाॅटर, हार्वेस्टिगं सिस्टम, भवन के अन्दर एवं बाहर वाॅल पेंटिग तथा किचन, शौचालय, पेयजल, विद्युत आदि मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होनें भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम व वहां पर दी जाने वाली सेवाओं के नाम तथा आपातकालीन सहायता नम्बर- 112,महिला हेल्पलाइन-181,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व स्थानीय चिकित्सक/टेलीमेडिसन विशेषज्ञ का फोन नम्बर आदि से सम्बन्धित सूचानाओं को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होनें आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन हेतु कहा कि समय-समय पर कार्यदायी संस्था व रेखीय विभागों को जारी किये गये निर्देशों की भी समीक्षा की जायेगी ।
मुख्य विकास अधिकारी ने नंदा गौरा देवी योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि पात्र लाभार्थींयों को योजना का लाभ मिले इस ओर समय – समय शिविरों के माध्यम से आमजनमानस को जानकारी प्रदान की जायें।
बैठक में जिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती यशोदा राणा, खण्ड विकास अधिकारी मोरी एसबी बेन्जौला, एई ग्रामीण निर्माण विभाग रविन्द्र सिंह नेगी , प्रा0 बाल विकास परियोजना अधिकारी भटवाड़ी रेनू भण्डारी सहित विभिन्न ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।