यमुनोत्री express ब्यूरो
, कर्णप्रयाग।चमोली
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली)में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। एनएसएस की संगम वाटिका में वृक्षारोपण कर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। रविवार को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रमोहन जन्सवाण व डा.हिना नौटियाल के संयुक्त निर्देशन में स्वयंसेवियों ने एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ ही देशभक्ति की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में छात्राओं ने पुराने कपड़ों से बनाये आकर्षक थैलों व पोस्टर को प्रदर्शित किया। वन विभाग द्वारा दिये गये शोभादार व फलदार पौधे एनएसएस संगम वाटिका में रोपे गये। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ द्वारा पूर्व में संपादित किये गए राज्यस्तरीय एनएसएस न्यूज लैटर के बीस अंकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस की स्थापना महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष में 24 सितंबर 1969 को हुई थी। समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास ही इसका मुख्य उद्देश्य है।डा.इन्द्रेश पांडेय ने मोटे अनाज ‘मिलेट्स’ पर उपयोगी व्याख्यान दिया। इस अवसर पर समाजसेवी के रूप में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गैरोला एवं समाजसेवी अरविंद चौहान को सम्मानित किया गया।जिन्होनें युवाओं को समाज सेवा व रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। डा.मृगांक मलासी ने गंगा संरक्षण पर ओजपूर्ण कविता प्रस्तुत की।कार्यक्रम में डा.विजय कुमार,डा.डी.एस.राणा,पंकज यादव, डा.वी.आर.अंथवाल,डा.स्वाति सुन्दरियाल,छात्र संघ अध्यक्ष आयुष नेगी व बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवी मौजूद रहे।