जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
यन्त्र एवं निर्माण के अधिष्ठात्र देवता भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस के शुभ अवसर पर आज रविवार को पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में भगवान विश्वकर्मा के पाठ-पूजा के साथ पुलिस लाइन के शस्त्र, औजार व मशीनों की विधिवत मन्त्रोंपचार के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पूजा अर्चना की गयी।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं।