Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :एसपी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग, अपराध नियंत्रण व सुगम चारधाम यात्रा के दिये निर्देश

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशीअर्पण यदुवंशी द्वारा आज पुलिस लाईन ज्ञानसू भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा 2023 के दूसरे चरण के दृष्टिगत सभी को सुगम, सुरक्षित एवं सरल यात्रा यात्रा के निर्देश दिये गये। यात्रा के दौरान भूस्खलन/डेंजर प्वाइन्टस पर सतर्कता बरतते हुये अतरिक्त सावधानी बरतने एवं डेंजर/भूस्खलन जोन सभी जवानों को हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत ईनामी/वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी करते हुए टीम नियुक्त कर दबिश देने व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सभी को अवैध नशे के खिलाफ सक्रियता बढ़ाकर लगातार कार्यवाही करने के साथ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये।
सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा विगत माह में नशा, साइबर,आपदा-प्रबन्धन, चारधाम यात्रा, अपराध, कानून व शान्ति व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पिछले माह गंगनानी में भावनगर, गुजरात के तीर्थयात्रियों के बस दुर्घटना के समय त्वरित सहायता(गुड सेमरिटन) व चिन्यालीसौड क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद करने पर पांच स्थानीय लोगों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों,सम्मन,वारण्ट व अहकामातों के निस्तारण के साथ सीएम पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ रहे वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार सहित सभी कोतवाली,थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

हादसा।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी कार बची जाने।

Arvind Thapliyal

रंवाई के लाल साहित्यकार महावीर रंवाल्टा को मिलेगा “उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान

Jp Bahuguna

प्रदेश के सभी लोगों विशेषकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों का आधार बनवाए जाने का चलेगा अभियान

admin

You cannot copy content of this page