कोर्ट से राहत पर कांग्रेसियों व समर्थकों
ने निकाली न्याय सम्मान रैली
——काग्रेसियों व समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों फूल मालाओं से
किया नेगी का पुरोला में स्वागत।
——न्याय सम्मान रैली में जूटी भारी भीड़,कार्ट से मिली राहत
को बताया झूठ पर सत्य की जीत
पुरोला:—बर्खास्तगी के आदेश पर उच्च न्यायालय से मिले राहत के बाद सोमवार को पुरोला पंहुचें नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के कांग्रेसियों व नगर वासियों ने पुरोला ढोल-बाजों के साथ तिरंगा लिए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष की बर्खास्तगी के बाद बीते तीन दिन पूर्व उच्च न्यायालय से राहत से कांग्रेसियो सहित समर्थकों में भारी उत्साह है।
सोमबार को पुरोला पँहुचे नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के समर्थन व कांग्रेसियों ने डामटा से लेकर पुरोला बाजार तक जनसमर्थन व न्याय सम्मान रैली का आयोजन किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी का डामटा,बार्नीगाड नौंगांव व हुडोली में भी कांग्रेसियों व समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत किया।
बाजार में रैली को सम्बोधित कर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कोर्ट से मिली राहत को झूठ पर सत्य की जीत करार देते हुए सरकार पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया व राजनीतिक द्वेष भावना से स्थानीय भाजपा नेताओं पर षड्यंत्र रचकर अनर्गल आरोप लगा कर बदनाम करनें की बात कही।।
न्याय सम्मान रैली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान,जयेंद्र राणा,जयेंद्र रावत,कवींद्र असवाल,विहारी शाह व श्याम सिंह राणा,लोकेंद्र रावत,दिनेश चौहान,उपेंद्र शर्मा,कमला राम शर्मा धरमलाल दौरियाल,ओमप्रकाश रावत,हरिपालाल व प्रेम लाल आदि सैकड़ों कांग्रेसी व समर्थक मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express