बड़कोट : भारी बारिश लगातार आफत बनकर आ रही है । एक हादसा यमुनोत्री हाईवे पर हुआ। यहां यमुनोत्री से आ रही महाराष्ट्र के यात्रियों की बस पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई है।जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे देहरादून रैफर कर दिया गया।
मालूम हो कि यमुनोत्री धाम से दर्शन कर
बस ओजरी डाबरकोट स्लाइड्स जोन के पास से गुजर रही थी। इस दौरान पहाड़ी से अचानक बस पर भारी चट्टानी बोल्डर गिर गया । चट्टानी बोल्डर गाड़ी की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे एक महिला यात्री कु.पायल सोनी पुत्री श्री घनश्याम सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी हैदराबाद तेलंगाना पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि कृष्णा पुत्र श्री श्याम दमानी उम्र 20 वर्ष निवासी मुंबई घायल हो गए।
बारिश और चट्टानी मलबा गिरने के चलते यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। बुधवार सुबह ओजरी डाबरकोट में वाहनों की आवाजाही शुरू होने के कुछ ही देर में एक यात्रा वाहन पत्थर बोल्डर की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका। घायलों को बड़कोट सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सक अंगद राणा व उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार किया और घायल को देहरादून रेफर कर दिया
थाना प्रभारी एस आई रणवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी। बस को बड़कोट लाया गया जहां पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए नौगाँव भेज दिया। इधर एसडीएम जितेंद कुमार और तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात करते हुए हरसंभव मदद का भरोषा दिया और आपदा मद से 4 लाख का चेक परिजनों को सौंपा। वही इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगो ने डबरकोट का स्थायी हल खोजने व ओजरी से स्यानाचट्टी तक सुरंग निर्माण की मांग की।
टीम यमुनोत्री Express