यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता /देहरादून
राजकीय महाविद्यालय चकराता में आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 के0एल0 तलवाड़ को भावपूर्ण विदाई दी गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की आंखें भर आई । कार्यक्रम के अवसर पर डॉ0 कामना लोहानी प्रभारी प्राचार्य ने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि इस महाविद्यालय में उनके द्वारा किए गए कार्यों को और नीतियों को हमेशा आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने बताया कि आपने इस कॉलेज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । डॉ0 जितेंद्र दिवाकर ने कहा कि आप की कार्यशैली से हमने बहुत कुछ सीखा है जो हमें जीवन में अपने कार्य के प्रति संलग्न रहने का संदेश देती है आपकी कार्य शैली सदैव महाविद्यालय के कल्याण में सहायक होगी। सभी प्राध्यापकों एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्य को पदोन्नति होने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ 0 मंजू अग्रवाल, डॉ0 सोनम भट्ट, डॉ0आराधना भंडारी, डॉ0 स्वाति शर्मा डॉ 0पवन भट्ट डॉ शरण सिंह, मोहम्मद शफीक ,रोशन बक्स, अंकुर कुमार शर्मा ,विनोद जोशी और अर्जुन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ 0सुमेर चंद ने किया।