जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
बड़कोट लक्ष्मीनारायण मंदिर के दानपात्र चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है !बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29/07/2023 रात्रि को पुराने बाजार बड़कोट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के दानपात्र की चोरी के संबंध में पुलिस द्वारा 10 से 12 साल के तीन नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया है जिनसे दानपात्र से चोरी की गई रकम 1952 रुपए बरामद की गई जबकि दानपात्र एवं उसमें लगी चैन पूर्व में ही पुलिस द्वारा फॉरेस्ट जाने वाले मार्ग से बरामद कर लिया था। मंदिर समिति के सदस्यों की सहमति एवं नाबालिक बच्चों के भविष्य को देखते हुए भविष्य के लिए चेतावनी देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बरामद दानपात्र, उसमें लगी चैन, दानपात्र से चुराए गए रुपए मंदिर समिति के सुपुर्द किया गया। पुलिस के त्वरित खुलासे के लिए मंदिर समिति के सदस्यों एवं आम जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई।विदित रहे कि इससे पूर्व नागेश्वर मंदिर में भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस आज तक उसका खुलासा नहीं कर पाई है !