जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
वर्तमान मानसून काल में आम जन की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित प्राकृतिक आपदा, विभागीय व निजी सम्पति की क्षति, घटनाओं की सुचना, रोकथाम एवं त्वरित गति से प्रतिवादन कार्यों के लिए जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी द्वारा 24×7 घंटे के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर संचालित आपातकालीन कंट्रोल रूम के नंबर जारी किये गए हैं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पेटवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आपदकालीन किसी भी घटना की सुचना आम जनमानस निम्न नंबरों पर दे सकतें हैं !