यमुनोत्री express ब्यूरो
ऋषिकेश
गंगा जी में नहाने उतरे दो कांवड़ियों को एसडीआरएफ के जवानों ने डूबने से बचा लिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के करीब वानप्रस्थ घाट पर दो अलग-अलग घटनाओं में घाट पर स्नान करते समय 02 कांवड़िए गंगा नदी के तेज बहाव में आने से नदी में डूबने लगे।
कांवड़ियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पूर्व से ही उपस्थित एसडीआरएफ उत्तराखण्ड व जल पुलिस के जवानों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल नदी में छलांग लगा दी गयी जिसके उपरांत दोनों को सकुशल किनारे पर लाया गया। एसडीआरएफ जवानों की त्वरित कार्यवाही से उनके अनमोल जीवन की रक्षा हो पाई।
कांवड़ियों की पहचान राकेश पुत्र श्री लखमी चंद, उम्र – 22, मीरपुर उत्तरप्रदेश,व लक्ष्मण ठाकुर पुत्र श्री विष्णु, उम्र -16, पल्पा, काठमाडू नेपाल के रूप में हुई !रेस्क्यू टीम में एस डी आर एफ कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, सागर कुमार, जल पुलिस के हेड कांस्टेबल अनुराग शामिल थे !