Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

मा. न्यायालय के आह्वान का बड़ा असर,स्वच्छता अभियान में सरकारी विभागों के कर्मियों के अलावा सामाजिक संगठन भी सफाई में जुटे,पढ़े पूरी खबर….

बड़कोट।

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सैकड़ो लोगो ने अंतिम दिन रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया ।नगर के सात वार्ड में 100 से अधिक लोगो को हर वार्ड में सफाई का जिम्मा दिया गया।

इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, महंत केशवगिरी महाराज व तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई और राष्ट्रीयगान गाकर सातों वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर कई कुंतल कूड़े निकालकर सफाई कराई गई। इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलवी, राजस्व विभाग, नगर पालिका ,अपर यमुना वन प्रभाग रवांई रेंज, आई टी आई,उत्तराखंड जल संस्थान,थाना बड़कोट पुलिस कर्मी, उधान विभाग ,न्याय विभाग सहित तमाम विभागों ने स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन श्रमदान करके कई कुंतल कूड़ा एकत्र कर डंपिग जॉन भिजवाया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, तहसीलदार धनीराम डंगवाल, रेंज अधिकारी सुभाष चन्द्र घिडियाल, महंत केशवगिरी महाराज, अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़, सफाई निरीक्षक जयानन्द सेमवाल, न्याय विभाग से रविन्द्र सिंह, पीएलवी सुनील थपलियाल,महावीर विष्ट, सकल चन्द ,मुकेश लाल, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, सहायक अभियंता देवराज तोमर, प्रकाश चौहान, ललिता भंडारी, तरवीन राणा,नरेश, सुंदर, घमंडी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

 

Related posts

जागरूकता- हम सबने मिलकर यह ठाना है नशा मुक्त बड़कोट बनाना है, नशा तो ऐसी आदत है, सीधी मौत की दावत है। पढ़े पूरी खबर…..

Team Yamunotri Express

छोटी पहल से शुरू हुई बड़ी परम्परा इस बार मराठा लाइट इन्फेंट्री करेगी बाबा केदार की अगवानी,पढ़े पूरी खबर..

admin

उत्तरकाशी: हम उत्तराखंड को विश्व की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे:-पुष्कर सिंह धामी

admin

You cannot copy content of this page