Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम धर्म बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :पुरोला महापंचायत की प्रधान संघठन नहीं करेगा मेजबानी, अब बजरंग दल ने ली महापंचायत शांतिपूर्वक आयोजन की  जिम्मेदारी

 

जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी

 

उत्तरकाशी जनपद के पुरोला क्षेत्र में समुदाय विशेष के कुछ शरारती व अपराधी प्रवृति के लोगों के विरुद्ध 15 तारीख को होने वाली महापंचायत से प्रधान संघठन ने स्वयं को अलग कर लिया है, प्रधान संघठन ने आज उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को उक्त निर्णय से संबंधित ज्ञापन दिया !ज्ञापन में कहा गया है कि 15 तारीख को होने वाली महापंचायत की अध्यक्षता प्रधान संघठन नहीं करेगा !उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को प्रधान संघठन ने उन्हें पत्र देकर सूचित किया कि उक्त महापंचायत में प्रधान संघठन शामिल नहीं होगा !शर्मा ने कहा कि बजरंग दल ने महापंचायत को शांति पूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन को सूचित किया है !तीन सप्ताह पूर्व मुस्लिम व एक हिंदू युवक के पुरोला में नाबालिग युवती को फरार करनें घटनाक्रम के 17 वें दिन भी मुस्लिम व्यवसाईयों की दुकानें बंद रही।
मामले को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला व पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी सोमवार देर शाम को  औचक क्षेत्र भ्रमण पर पुरोला पंहुचें थे व समुदाय विशेष के अपराधी किस्म के व्यवसाईयों के खिलाफ 15 जून को बुलाई गई संभावित महा पंचायत को लेकर पुलिस,स्थानीय प्रशासन समेत प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं व मुस्लिम समुदाय के साथ तहसील हाल पुरोला में संयुक्त रूप से आपसी भाई चारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनानें को लेकर चर्चा की।
जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने पुरोला में बीते 17 दिनों से घटित घटनाक्रम,वर्तमान हालातों के बारे में एसडीएम,सीओ पुलिस,थानाध्यक्ष पुरोला के साथ विस्तृत समीक्षा की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान आदि व्यापारियों ने कहा कि
अपराधी किस्म के मुस्लिम व्यवसाईयों के अलावा किसी को भी पुरोला से जानें को नहीं कहा,जो भी दुकानें बंद कर गये हैं अपनी इच्छा से गये ।
लोगों को आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि अपराधी किस्म के लोगों को चिंन्हीत करनें में समुदाय विशेष व्यवसाई साथ नहीं देते।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार,अंकित पंवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार आदि ने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह कामाहौल खराब होने से पहले स्थानीय प्रशासन को समुदाय विशेष हर वर्ग के अपराधों में लिप्त लोगों को चिंन्हीत कर सख्त कार्रवाई करें ताकि नगर क्षेत्र में माहौल खराब होने नौबत ही न आये। कब्बाडी का व्यवसाय करने वाले रियायत अल्ली,अशफर ने बताया कि 45 वर्षों से पुरोला में दुकानदारी कर रहे हैं हमें किसी से कोई शिकवा व शिकायत नहीं पर 15 जून को महा पंचायत धमकीं भरे पोस्टर चिपकानें से समुदाय विशेष के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है।इधर दूसरी ओर आज प्रधान संघठन के महापंचायत की अध्यक्ष्ता करने से मना करने पर अब बजरंग दल ने उपजिलाधिकारी पुरोला को पत्र सौंपकर महापंचायत शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन करने की जिम्मेदारी ली है :

Related posts

पुरोला में भाजपा प्रत्याशी के लिये सीएम धामी ने मांगे वोट।

Arvind Thapliyal

दर्दनाक हादसा:स्कूली छात्रों का टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरा, सात की मौत, दस घायल

admin

उत्तरकाशी :पुलिस ने किया धोखाधडी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार

admin

You cannot copy content of this page