Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
चमोली राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

सूबे के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाएंः डॉ0 धन सिंह रावत

 

यमुनोत्री express ब्यूरो 

चमोली

प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में जुटा है। प्रथम चरण में सूबे के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला चिकित्सालयों को आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करा दिये गये हैं, जबकि दूसरे चरण में उप जिला चिकित्सालयों एवं संयुक्त चिकित्सालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। सीमान्त गांव मलारी में ए0एन0एम0 सेंटर खुलने से स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी।

जनपद चमोली के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सीमान्त गांव मलारी का दौरा किया। इस दौरान डा0 रावत ने वाइब्रेंट विलेज मलारी को बड़ी सौगात देते हुये ए0एन0एम0 सेंटर का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का बुनियादी मकसद प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। सर्वप्रथम राज्य सरकार ने सूबे के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं जिला चिकित्सालयों में एमआरआई, सीटीस्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी व पैथौलॉजी की सुविधाएं उपलब्ध करा दी है, ताकि आम लोगों को जनपद स्तर पर ही आधुनिक एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। अगली कड़ी में सरकार का उद्देश्य उप जिला चिकित्सालयों, संयुक्त जिला चिकित्सालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी राजकीय चिकित्सा इकाईयों पर निःशुल्क पैथोलॉजी जांचे एवं मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका लाभ प्रदेश का आम आदमी उठा रहा है। यही नहीं अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्र्रत्येक व्यक्ति का 5 लाख तक का उपचार नामी अस्पतालों में निःशुल्क कराया जा रहा है। डा0 रावत ने सीमान्त गांव बम्पा पहुंचकर देश के अंतिम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लेते हुये उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।

इस दौरान सीएमओ चमोली डा0 राजीव शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

*स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों की हुई जांच*
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सीमांत क्षेत्र मलारी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलारी में ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत आयोजित मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ किया। जिसमें 200 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव शर्मा ने बताया कि मलारी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं निशुल्क रक्त जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर 200 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर लाभ उठाया। शिविर मे मल्हारी, कैलाशपुर, मेहर गांव, जेलम, कोसा, घनसाली, बांपा, नीति आदि गांवों के लोग पहुंचे।

 

Related posts

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ मतगणना कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण

admin

मोरी बीडीसी बैठक में छाये रहे पेयजल और सड़क स्वास्थ्य के मुद्दे जल्द समाधान की हुई मांग…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

चकराता महाविद्यालय में पीटीए का हुआ गठन,प्यारे राम बने अध्यक्ष

admin

You cannot copy content of this page