Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी :नशे की जड़ पर लगातार प्रहार, सयुंक्त टीम द्वारा बहुत बड़े भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम की खेती नष्ट की गयी,टीम को एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा दिया गया 2500 रु0 का पुरस्कार

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जनपद में फल फूल रहे अवैध अफीम के कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने सख्त रुख अपना रखा है, विगत 3-4 दिनों में पुलिस, राजस्व, वन विभाग व आबकारी की टीम द्वारा करीब 150 नाली (3 हेक्टेयर) भू-भाग पर उगाई गयी अवैध अफीम के खेती को नष्ट कर 12 भू-स्वामियों के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं। अर्पण यदुवंशी, पुसिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत प्रतिबंधित अफीम की खेती पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हुये हैं। अवैध अफीम की खेती पर लगातार चौथी बडी कार्रवाई करते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस / राजस्व /वन विभाग/ आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस की सूचना पर कल सोमवार को ग्राम बुर्शी के छानियों में करीब 70 नाली (1.400 हेक्टेयर) भू-भाग पर ऊगाई गयी प्रतिबन्धित अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर आस पास के एरिया में ड्रोन से फोटो/ विडियो ग्राफी भी की गयी, मामले में अग्रिम जाँच की जा रही है, फसल की पैदावार करने वालों की जानकारी की जा रही है, सारी फसल सरकरी जमीन पर पैदा की गयी है।
एस0पी0 अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा के बीच जनपद में व्यापक स्तर पर अफीम की अवैध खेती की जानकारी मिल रही थी, जिस पर हमारे द्वारा पुलिस, प्रशासन, वन विभाग व आबकारी की टीम गठित की गयी हैं, विगत 3-4 दिनों मे हमारी टीमों द्वारा करीब 150 नाली भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है, खेती करने वाले 12 लोगों पर मुकदमें भी पंजीकृत किये गये हैं। प्रतिबन्धित अफीम की खेती पर कार्रवाई हेतु हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। अभी इस सम्बन्ध हमारे द्वारा पूर्व से ही जनजागरुकता क्रार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे, आगे भी ग्रमीणों को इस सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर जागरुक किया जायेगा। अफीम की खेती नष्ट करने वाली टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा टीम को 2500 रु0/ के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

पुलिस/ राजस्व/वन विभाग/आबकारी की टीम में पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन) प्रशान्त कुमार, प्रभारी निरीक्षक पुरोला, खजान सिंह चौहान,तहसीलदार बडकोट धनीराम डंगवाल,आबकारी निरीक्षक कमलेश रानी,राजस्व निरीक्षक उपेन्द्र राणा,उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव,अ0उ0नि0 गुमान सिंह- थाना पुरोला,अ0उ0नि0 असाढ सिंह- थाना पुरोला,वन दरोगा जयवीर राणा
,अ0उ0नि0 छनपाल- थाना पुरोला
,अ0उ0नि0 नागेन्द्र- थाना पुरोला
,अ0उ0नि0 राकेश कुमार राणा- थाना पुरोला,अ0उ0नि0 भरत सिंह- थाना बडकोट अ0उ0नि0 तेजपाल- थाना बडकोट,अ0उ0नि0 टीकम- थाना बडकोट,अ0उ0नि0 अजीत- थाना बडकोट,राजस्व उ0नि0 पूरण लाल आर्य,राजस्व उ0नि0 संगीता
,हे0का0 राजेन्द्र कुमार- थाना पुरोला
,हे0का0 पूनम पंवार- आबकारी,का0 पूरण तोमर- थाना पुरोला,का0 देवेन्द्र- थाना पुरोला शामिल थे !

Related posts

“मेरी माटी, मेरा देश“ अभियान के तहत उन वीरों की वंदना करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिन्होंने देश की माटी की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी:मुख्यमंत्री

Jp Bahuguna

गौरीकुंड हादसा अपडेट :भूस्खलन में ध्वस्त ढाबे में खाना खाने वाले छह लोग भी लापता,19 हुई लापता लोगों की संख्या

Jp Bahuguna

राज्य सरकार ईकोलॉजी एवं ईकोनॉमी में सतुंलन बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है-मुख्यमंत्री

admin

You cannot copy content of this page