यमुनोत्री express ब्यूरो
चमोली
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई !चमोली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 04.05.23 को श्री बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से श्री बद्रीनाथ धाम की ओर लगभग 5 किलोमीटर पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण *प्रदीप सिंह पुत्र सुदामा सिंह निवासी सरणाचाई पोखरी उम्र 37 वर्ष* की मृत्यु हो गयी। उक्त व्यक्ति वाहन संख्या UK 08 AR 4586 Palser से श्री बद्रीनाथ की और जा रहा था।