जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
तीर्थयात्रियो की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा चारधाम यात्रा के सुरक्षित संचालन हेतु पहाड़ी,संवेदशील मार्गों के मध्यनजर रखते हुये चारधाम यात्रा के प्रथम व द्वितीय पड़ाव श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री यात्रा को रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पूर्णतया प्रतिबन्धित रखा गया है, इस दौरान केवल मालवाहक,आपात वाहन को आने जाने की अनुमति रहेगी। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा यहां जारी एक प्रेस नोट में उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा गया है कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम दर्शन हेतु रात्रि 08.00 बजे तक उपलब्ध हैं। गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव धराली में रात्रि 10.00 बजे, झाला रात्रि 10.00 बजे, भटवाड़ी रात्रि 08.30 बजे तथा नगुण में रात्रि 10.00 बजे के बाद यात्रा को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकी चट्टी में रात्रि 09.00 बजे, खरादी रात्रि 10.00 बजे, दोबट्टा रात्रि 09.00 बजे व ब्रहमखाल में रात्रि 10.00 बजे के बाद यात्रा/यातायात को प्रतिबंधित रखा गया है।
उत्तरकाशी पुलिस सभी तीर्थयात्रियों व श्रदालुओं से अनुरोध करती है कि कृपया निर्धारित अनुसार ही धामों के मुख्य पड़ाव पर पहुंचकर अपने रुकने की व्यवस्था कर लें, उत्तरकाशी पुलिस आपकी सुरक्षित यात्रा हेतु 24 घण्टें तत्पर हैं। यात्रा सम्बन्धित किसी प्रकार सहायता हेतु पुलिस को चारधाम हेल्प नम्बर 7455939993/112 पर कॉल करें ।