Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राजनीति राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ के पडियार अध्यक्ष व उनियाल बने महासचिव

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ का द्विवर्षीय अधिवेशन यहां श्री देव सुमन सभागार में सम्पन हुआ, जिसमें पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया | महासंघ के अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार जोगेंद्र पडियार को चुना गया,जबकि महासचिव पद पर गिरीश उनियाल को चुना गया धीरेंद्र राणा को कोषाध्यक्ष,बरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम गोड,उपाध्यक्ष गंगाघाटी शिवराज सिंह,उपाध्यक्ष यमुनाघाटी रीता चौहान,अरविंद मटूड़ा ,संगठनमंत्री मनोज नौटियाल,सयुक्तमंत्री पवन सिंह को चुना गया। महासंघ के चुनाव में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 189 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी ।अधिवेशन में मुख्यअतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान रहे तथा विशिष्ठ अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरपीएस पंवार,प्रमुख अधीक्षक डॉ बीएस रावत रहे। चुनाव अधिकारी गोपाल राणा अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल कर्मचारी,अजय रावत,जयप्रकाश बिजल्वाण,वीरेंद्र पंवार रहे!सभी पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को लेकर एक नौ सूत्रीय ज्ञापन मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को सौंपा गया, विधायक ने मांगपत्र में शामिल मांगो के समाधान करने का आश्वाशन दिया गया |अधिवेशन में कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने महासंघ के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया, तथा कर्मचारी हितों के लिए ईमानदारी व कर्मठता से कार्य करने का सभी को भरोसा दिया |इस अवसर पर सूर्यमणि नौटियाल, धीरेन्द्र राणा, श्रीमती पूनम त्यागी, सावित्री देवला, विजय प्रकाश भट्ट, संदीप राणा, खुशाल सिंह चौहान, मुकेश राणा, अरविन्द कनौजिया, केशर सिंह सजवाण, रूचि सेमवाल, मीनाक्षी धीमान, अमित व्यास, अनिल पूरी, त्रेपन सिंह, अवतार सिंह आदि कर्मी उपस्थित रहे!

Related posts

राज्य में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाये: सीएम

Arvind Thapliyal

पदोन्नत होने पर ब्लॉक शिक्षाधिकारी अमित चौहान समेत प्रशासनिक अधिकारी को दी विदाई,भारी संख्या में जुटे शिक्षक,पढ़े पूरी खबर…

admin

उत्तरकाशी :मास्टर प्लान के तहत हर्षिल किये जा रहे सौन्दर्यकरण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

admin

You cannot copy content of this page