न्यूज डेस्क
यमुनोत्री express
इन प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है, आज इन परीक्षाओं में नकल का पहला मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। अल्मोड़ा जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज मजखाली परीक्षा केंद्र में सचल उड़नदस्ते के द्वारा इण्टरमीडिएट की परीक्षा दे रही एक छात्रा को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।
आज इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, कृषि व लेखाशास्त्र की परीक्षा संपन्न हुई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज मजखाली में सचल दल परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान इंटरमीडिएट फिजिक्स की एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने उक्त मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी गई कि उत्तरपुस्तिका के साथ छात्रा के कब्जे से पकड़ी गई अनुचित सामग्री को सील कर उसे नई उत्तरपुस्तिका दी गई, तथा नियमानुसार कार्यवाही की गई है। मामले की जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को दे दी दी गई है।