Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:एसबीआई लाइफ पॉलिसी का पैसा शेयर के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले में एक अभियुक्त को पुलिस व एसओजी की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

पुलिस व एसओजी की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक वांछित अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त-2022 में वादी रूप मोहन नौडियाल पुत्र स्व0 श्री लक्षीराम नौडियाल निवासी मातली उत्तरकाशी के द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर रवि सक्सेना आदि पांच लोगों के विरुद्ध अपने साथ एसबीआई लाइफ पॉलसी का पैसा शेयर के नाम पर ऑनलाइन 34,68,151/- रूपये की ठगी करने सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी, जिसमें कोतवाली उत्तरकाशी पर एफआईआर नं0- 69/22 धारा 420 भादवि व 66D IT एक्ट पंजीकृत किया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा सी0ओ0 उत्तरकाशी अनुज कुमार व सी0ओ0 ऑपरेशन प्रशान्त कुमार को मामले के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये थे,तथा अभियोग की विवेचना एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार के सुपुर्द की गई। विवेचना के दौरान उक्त अभियोग मे रवि सक्सेना आदि पांच लोगों का संलिप्त होना नहीं पाया गया किंतु मामले में पांच अन्य अभियुक्तों मुदित त्यागी पुत्र पुनीत कुमार त्यागी निवासी 66 मुरारीपुरम गढरोड, मेरठ, उ0प्र0, 2- मौ0 एहतिशाम पुत्र यामीन निवासी मकान न0 02 सराय काजी बुलन्दशहर, अनिल कुमार पुत्र संतराज सिंह निवासी ग्राम करैथा जहांगीराबाद, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश, बुगुन कुमार ठाकुर पुत्र योगेन्द्र कुमार ठाकुर निवासी भटपुरा वार्ड नं0 03 हमीदपुर सहरसा पहाड़पुर बिहार व सन्तोष मिश्रा पुत्र राहुल मिश्रा निवासी 110/5 भीमनगर मजलगांव, महाराष्ट्र का संलिप्त होना पाया गया।अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उक्त मामले मे दिनेश कुमार एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व मे एसओजी व कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। उक्त मामले मे पुलिस द्वारा माह नवम्बर 2022 मे अभियुक्त मुदित त्यागी व मौ0 एहतिशाम को धनलक्ष्मी मार्बल्स मेरठ उ0प्र0 व माह दिसम्बर 2022 मे अभियुक्त अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य दो अभियुक्त फरार चल रहे थे,जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी। पुलिस टीम द्वारा खोजबीन करते हुए वांछित चल रहे एक और अभियुक्त बुगुन कुमार को लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है एवं अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक कुमार- प्रभारी एसओजी,उपनिरीक्षक प्रकाश राणा- प्रभारी चौकी बाजार उत्तरकाशी,हेड कॉन्स्टेबल भाष्कर प्रकाश- कोतवाली उत्तरकाशी,हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र पुरी एसओजी
हेड कॉन्स्टेबल औसाफ खान एसओजी,कांस्टेबल अनिल कुमार– कोतवाली उत्तरकाशी शामिल थे।

Related posts

उत्तराखंड में जालियाँवाला हत्याकांड की तरह हुआ था तिलाड़ी गोली कांड,जो आज किसानों की शाहदत का प्रतीक है ,पढ़े पूरी जानकारी…..

admin

पत्रकार को पित्रशोक, जाने माने थे ज्योतिषविद, क्षेत्र में शोक की लहर.पढ़े पूरी खबर……

admin

भक्तों ने किए आराध्य इष्टदेव रुद्रेश्वर महाराज के दर्शन

admin

You cannot copy content of this page