जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता मंगलवार को विकास भवन सभागार कक्ष में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना व जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की अवश्य बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना में जिन आवेदनकर्ताओं की ऋण सबंधी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी है शीघ्र ही बैंकों से समन्वय स्थापित करके पात्र व्यक्तियों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही ऋण सबंधी लम्बित प्रकरणों का भी निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर सार्थक प्रयास किये जा रहे है। जिससे लोग आत्मनिर्भरता की ओर स्वावलंबी बन सके ,तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यटन विकास समिति डीटीसी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने रैथल में ग्रोथ सेंटर को उपयोग न किये जाने पर नाराजगी जताते हुये पर्यटन विभाग को सेंटर की व्यवस्थाओं को उपयोग में लाये जाने निर्देश दिए ।उन्होंने यहां भी निर्देश दिये कि आगोड़ा में ट्रेकिंग ट्रक्शन सेन्टर संचालित किये जाने को लेकर ग्रामीण स्तर की समिति का गठन किया जाये ।
बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंन्तर्गत वाहन मद में 11 व गैरवाहन मद में 03 तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना में 11 बैंक द्वारा ऋण वितरित आवेदक लाभान्वित हुये है ।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, जिला विकास अधिकारी केके पन्त, जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली, लीड बैंक अधिकारी राजीव कुमार सिंह, प्रबंधक उद्योग दिपेश चौधारी, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा सहित बैकर्स व आवेदक उपस्थित थे ।