Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

नौगांव में बीडीसी बैठक रही हंगामेदार ,बैठक में छाए रहे बुनियादी मुददे

बड़कोट। शुक्रवार को नौगांव ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत नौगांव की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में विभागीय सक्षम अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जमकर हंगामा किया ।
इस मौके पर सदस्यों ने सर्व सहमति से आधार कार्ड न्याय पंचायत स्तर पर बनाने तथा यमुना घाटी में गायनो की तैनाती के लिए ध्वनीमत से प्रस्ताव पारित किया । स्वास्थय विभाग परिचर्चा में यमुना घाटी में गायनोलाजिस्ट की तैनाती,
कुवां प्रधान शांति ने स्वास्थय उपकेंद्र भंकोली को कुवां में रखने तथा तथा
कनिष्ठ उप प्रमुख दर्शीनी देवी ने अभी तक सिगुड़ी गांव में आशा का चयन न होने का मामला उठाया ।
सिंचाई विभाग पर डीपीसी सदस्य विजयपाल सिंह रावत ने धारी- देवलसारी, डीपीसी सदस्य दलवीर चंद ने कंडाऊ रस्टाड़ी तथा
देवल गांव में भुस्खलन से खतरा होने पर शुरक्षात्मक कार्यों की गुहार लगाई ।
इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा की बिडीसी बैठक में 15 दिन पहले जनप्रतिनिधि अपनी समस्या लिखित रूप दे और संबंधित अधिकारी बैठक में उसका आवश्यक रूप से निस्तारण करें ।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि सदन में जनप्रतिनिधियों की ओर से जो भी शिकायतें दर्ज की जाती है, उन पर अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही करें।
तथा आगामी बैठक में सक्षम अधिकारी ही मौजूद रहे ।
ब्लाक सभागार नौगांव में ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग, उरेड़ा, लोनिवि, पीएमजीएसआई ,
पेयजल विभाग, उधान, विद्युत, सिंचाई आदि पर चर्चा की गई ।
लोनिवि परिचर्चा में प्रधान सुनारा कुलदीप रावत ने सुनारा मंजियाली सड़क पर बने बड़े बड़े गड्डों के साथ बड़कोट, तिलाड़ी, सुनाल्डी
नौगांव पौंटी राजगढ़ी मोटर मार्ग, राजत्तर से राजगढ़ी, विल्ला जरड़ा, सिंगुड़ी पिपयारा, नौगांव स्योरी, कडाऊ रस्टाड़ी, पलेठा खांशी मोटर मार्ग सड़क की बदहाली का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा ।
पीएमजीएसआई चर्चा में शिशपाल चौहान ने स्यालना, मोल्डा प्रधान देव प्रसाद ने पौंटी मोल्डा,
भाटिया प्रथम प्रधान गीता डिमरी भाटिया सड़क का मुद्दा उठाया । तथा
कफनोल प्रधान चन्द्रशेखर पंवार ने सड़क से छतिग्रस्त सिमलसारी नहर सड़क पर जांच की मांग रखी इसके अलावा जिपं सदस्य आंनद राणा ने गंगटाड़ी सरनोल खांड गांव में लेड स्लाईड होने का मामला उठाया ।
राष्ट्रीय राजमार्ग चर्चा पर प्रधान चैन सिंह गंगनानी धारा का चौड़ीकरण,
सड़क से कृष्णा सिंचाई छतिग्रस्त होने,का मामला उठाया । ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने राना निसणी मोटर मार्ग, फूलचट्टी खरशाली मोटर मार्ग, राजस्तर राजगढ़ी मोटर मार्ग, जट्टा प्लेठा खाँसी मोटर मार्ग, बड़कोट भाटिया मोटर मार्ग,सुनारा कोटियाल गाव, तिलाड़ी बनाल मोटर मार्ग ,बिरला जरड़ा तेढ़ा मोटर मार्ग , बर्निगाड गढ़ चोपड़ा मोटर मार्ग, सरिगाड कंडारी मोटर मार्ग, चामी सिंगुड़ी मोटर मार्ग को जल्द सही करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान बंचाण गाव प्रधान ने जल निगम की पेयजल योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की जिस पर विधायक यमुनोत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच करवाये जाने के निर्देश दिए।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा की आगामी बैठकों में सक्षम अधिकारी मौजूद रहे, नहीं होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेंगी ।
विधुत विभाग परिचर्चा पर जिपं सदस्य दलवीर चंद ने नैगी गांव में जुलते तारों
कनिष्ठ उप प्रमुख दर्शनी रावत ने बर्नीगाड़ में विधुत पोल पर कंरट आने तथा कोटि प्रधान
बंलवंत ने कोटी गांव में तार जुलने का मामला उठाया, कनिष्ठ उप प्रमुख दर्शनी देवी ने न्यूड़ी गांव में दो महा से लाईट न होने का मामला उठाया ।
बैठक में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, प्रमुख सरोज पंवार, जेष्ट उप प्रमुख किशन राणा,
कनिष्ठ उप प्रमुख दर्शनी देवी, जिपं सदस्य दलवीर चंद, आंनद राणा, डीपीसी सदस्य विजयपाल रावत,
सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम देवानंद शर्मा , सभी विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे । संचालन वीडियो बीडिओ दिनेश चंद्र जोशी ने किया ।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

नीरज राणा बने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव

admin

श्री रामनवमी विशेष:जाने रामनवमी के व्रत की पूजा विधि व व्रत फल

admin

कार्रवाई।1 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार,SP उत्तरकाशी ने टीम को दिया 2500 रु0 का पुरस्कार… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page